इनकम टैक्स विभाग ने पूरे चार्टर्ड अकाउंटेट्स की काबलियत पर सवाल उठाए है। आईटीएटी यानि इनकम टैक्स एप्लेट ट्रिब्यूनल ने चार्टर्ड अकाउंटेट की संस्था इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेट्स ऑफ इंडिया को चिट्टी लिखी है। जिसमें उन्होंने सीए के एजुकेशन प्रोग्राम की काफी आलोचना की है। इतना ही नहीं आईटीएटी ने सीबीडीटी से सीए पर कड़े कदम उठाने की सिफारिश भी की है।
इनकम टैक्स एपेलेट ट्रिब्युनल ने आईसीएआई को चिट्ठी लिखकर चार्टर्ड अकाउंटेंट पेशे पर कड़ी आपत्ति जताई है। आईटीएटी ने सीए के एजुकेशनल सिस्टम पर सवाल उठाए हैं और सीए की भर्ती को लेकर पर भी सवाल खड़े किए हैं। आईटीएटी के मुताबिक चार्टर्ड अकाउंटेंट टैक्सपेयर को गलत जानकारी देते है और सीए की सलाह पर टैक्सपेयर गलती करते हैं। आईटीएटी ने सीबीडीटी से सीए के खिलाफ कड़े कदम उठाने की सिफारिश की है।
आईसीएआई का कहना है कि उन्हें इनकम टैक्स एपेलेट ट्रिब्युनल की चिट्ठी मिली है, जिसमें उन्होंने पूरे चाटर्ड अकाउंटेट पेशे पर सवाल उठाए है। कुछ मामलों की वजह से पूरे पेशे को दोषी ठहराना गलत है।
|